अब आगे।।।शाम के समय।।नियति इस वक्त अपने अपार्टमेंट में मौजूद थी,, वहीं डॉ सुशीला उससे मिलकर जा चुकी थी,,वहीं नियति किचेन में गई,,ओर अपने लिए चाय बनाने लगी,,वहीं वो चाय बनाते बनाते कुछ सोचने लगी,,10 साल पहले,,माउंट ईडन पब्लिक स्कूल,शिमला।सुबह के 7 बज चुके थे,,वहीं स्कूल में बच्चों का आना शुरू हो चुका था,,वहीं उन्हीं सब में 2 लड़कियां जिन्होंने स्कूल यूनिफॉर्म पहन रखी थी,ओर उसी के साथ 2 चोटी बना रखी थी,वो दोनों बात करती करती स्कूल के अंदर जा रही थी,,वहीं पहली लड़की ने दूसरी लड़की से कहा,किट्टू यार तूने इंग्लिश में चैप्टर याद कर लिया क्या,,वहीं उसकी