रीमारीमा… फैशन की दुनिया में यह नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं था। अंतरराष्ट्रीय फैशन शो, नामी ब्रांड्स, विदेशी मैगज़ीनों के कवर—सब जगह उसकी डिज़ाइनों की चर्चा थी। लोग कहते थे, “रीमा के हाथों में जादू है।” पर इस चमकदार दुनिया के पीछे एक ऐसी सच्चाई छुपी थी, जिसे रीमा ने खुद भी कभी गंभीरता से नहीं देखा था।रीमा की ज़िंदगी हमेशा तेज़ रफ्तार में चलती रही। मीटिंग्स, डिज़ाइन, ट्रैवल, इंटरव्यू—उसके पास रुकने का समय ही नहीं था। उसने सफलता को ही जीवन का लक्ष्य मान लिया था। परिवार, रिश्ते, सेहत—सब कुछ पीछे छूटता चला गया।लेकिन ज़िंदगी जब सिखाती है,