My Contract Wife - 6

कभी रिश्ते सिर्फ़ नाम के होते हैं,लेकिन कुछ लोग… नाम के पीछे छिपी एक पूरी दुनिया को भी पहचान लेते हैं।रागिनी अब सिर्फ आरव की बीवी नहीं थी —वो अब खुद की पहचान की लड़ाई में उतर चुकी थी।"रागिनी अपने पुराने दोस्तों से मिलती हैदोस्त:रागिनी! तू तो एकदम बदल गई है।रागिनी (मुस्कुराकर):हाँ… अब मैं सिर्फ किसी की पत्नी नहीं,खुद की कहानी भी हूँ।दोस्त:अब क्या करने का सोच रही है?रागिनी:एक NGO शुरू करूँगी — उन औरतों के लिए,जिन्होंने अपनी आवाज खो दी है, जैसे मैंने खोई थी।बॉस:तुम्हारी वाइफ का NGO मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।आरव (हैरान):क्या? उसने मुझे बताया