शीर्षक: अनाम अहसाससब कुछ एक 'गलत नंबर' से शुरू हुआ था। आर्यन ने अपने दोस्त को फोन लगाया था, लेकिन दूसरी तरफ से एक सौम्य और ठहरी हुई आवाज़ आई— हेलो? वह आवाज़ मीरा की थी। उस एक गलती ने बातों का ऐसा सिलसिला शुरू किया जो महीनों तक थमा नहीं। वे घंटों फोन पर बात करते। आर्यन उसे अपने दफ्तर की उलझनें सुनाता, और मीरा उसे अपनी अधूरी कविताओं के किस्से। उन्होंने एक-दूसरे की रूह को पढ़ लिया था, लेकिन एक-दूसरे के चेहरे से अनजान थे। हम कभी फोटो नहीं बदलेंगे, मीरा ने एक बार कहा था। मैं चाहती हूँ कि