एपिसोड 4 — "नीली आँखों वाले रक्षक और एक नया रहस्य"पुराने बंकर के बाहर तनाव अपने चरम पर था। सिया की मुट्ठियाँ भिंची हुई थीं, उसकी कलाई से निकल रही नीली रोशनी अब और भी तेज हो गई थी। उसके पीछे अंकल, रिया और गुरुस अपनी-अपनी जगह मोर्चा संभाले खड़े थे। सामने खड़े वे अजीब लोग—जिनकी कलाइयां कोयले जैसी काली थीं और आँखें समुद्र जैसी नीली—धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे।सिया ने हमला करने के लिए अपना हाथ उठाया ही था कि तभी... ज़ूम!सिया की कलाई से एक बार फिर नीली किरणें फूटीं और हवा में उसके पिता का होलोग्राम बन