त्रिशा... - 27

कल्पना और कल्पेश सिंह भदौरिया कि एकलौती बेटी त्रिशा की शादी आज बड़े ही धूमधाम और गाजे बाजे के साथ सम्पन्न हुई। दोनों ने कोई कसर ना छोड़ी थी अपनी बेटी की शादी में। बेशक बिना लेन देन की शादी थी लेकिन फिर भी ऐसा कुछ ना था जो त्रिशा के घरवाले देना भूल गए हो। बड़े से बड़ा और छोटा से छोटा हर एक सामान उन्होनें अपनी बेटी के लिए दिया था। कानपुर से सारे सामान को पूना तक ले जाना बहुत मुश्किल पड़ता और ऊपर से खर्चा भी ज्यादा होता इसलिए त्रिशा के भाई और पापा खुद पहले