एपिसोड 3— “निधि का पहला दिन”ससुराल के बड़े-से आँगन में आज गहमा-गहमी थी। रिश्तेदारों की भीड़, हंसी-ठिठोली, गहनों की खनक और पकवानों की खुशबू… सब मिलकर एक नया घर-परिवार बसने की ख़ुशी का ऐलान कर रहे थे।निधि, जो अभी कुछ घंटों पहले ही इस घर की नई बहू बनी थी, अपने पति सुधांशु के साथ पहली बार दहलीज़ लांघ चुकी थी। चेहरे पर लाली, आँखों में हल्की-सी झिझक, और होंठों पर आधी-अधूरी मुस्कान—वह अपने आप में ही सिमटी बैठी थी।मुंह दिखाई की रस्म चल रही थी।सास के कमरे को हस्बैंड-वाइफ का बेडरूम कहा जाता था, और वहीं एक ओर पलंग