बाल विवाहमालकिन -रामकली बर्तन साफ हो गए हो तो तुम्हारी बेटी की शादी है यह शगुन लेती जाना अपने घर कुछ बर्तन साड़ी पैसे हैं मेरी तरफ से क्या हुआ मन उदास क्यों हैरामकली-दुनिया बनाने वाले क्या तेरे क्या तेरे मन में समाई तूने काहे को दुनिया बनाई (गाना गुनगुनाती है )मालकिन-खुश होना चाहिएबेटी का विवाह हैरामकली-बहु जी कुछ बातें याद आ गई घाव ताजा हो गई क्या बताऊं पूरी उम्र निकल गई तुम्हारी बर्तन मांजते मांजते अपना दर्द दबा कर रखामालकिन-बता दो काम छोड़ना है क्यारामकली-नहीं नहीं मुझे तुम्हारा काम नहीं छोड़ना जब तक शरीर साथ देगा तब तक