माँ सरस्वती की कथा ( ज्ञान की देवी का अवतरण )

माँ सरस्वती की कथा – ज्ञान की देवी का अवतरण प्राचीन काल की बात है। जब सृष्टि का आरंभ हुआ, तब चारों ओर अंधकार, मौन और शून्यता थी। न शब्द थे, न स्वर, न ज्ञान का प्रकाश। ब्रह्मांड नीरव था। तब भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की, परंतु उन्हें लगा कि संसार में कुछ कमी है—मनुष्य थे, पर सोच नहीं थी,नेत्र थे, पर समझ नहीं थी,कान थे, पर सुनने का अर्थ नहीं था।तब भगवान ब्रह्मा ने गहन तपस्या की।उनकी तपस्या से एक दिव्य प्रकाश प्रकट हुआ। उसी प्रकाश से माँ सरस्वती का अवतरण हुआ। वे श्वेत वस्त्रों में,