लड़की केविन से बाहर निकलती है। तभी वह देखती है कि एक लड़का चिल्लाते हुए उसकी तरफ आ रहा है और बोलता है __ " माया , तूने तो कमाल कर दिया !" माया मुस्कुराकर कहती है," थैंक यू आदित्य ।"आदित्य आगे बोलता है , तूने उसे बहुत अच्छा सलाह दी है । माया थोड़ी उदास होकर कहती है , मुझे लगता है मैंने उसे गलत सलाह दी है .......आदित्य पूछता है ,तुझे ऐसा क्यों लगता है कि तूने उसे गलत सलाह दी है ? "माया धीरे-से कहती है , मुझे उससे कहना चाहिए था कि वह ब्रेकअप कर ले ।"आदित्य हैरानी से