कागज़ी रिश्ते सच्चा प्यार

नया शीर्षक“काग़ज़ी रिश्ते सच्चा प्यार”(एक Contract Marriage पर आधारित भावनात्मक हिन्दी कहानी)लेखक : विजय शर्मा Erryकहानीशहर की ऊँची इमारतों के बीच, जहाँ रिश्ते भी अक्सर सौदों में बदल जाते हैं, वहीं रहती थी अनन्या—एक आत्मनिर्भर, समझदार और संवेदनशील लड़की। पिता की अचानक मृत्यु के बाद उस पर माँ और छोटे भाई की ज़िम्मेदारी आ पड़ी थी। दूसरी ओर था आरव मल्होत्रा, एक सफल बिज़नेसमैन, जिसने कम उम्र में ही सफलता तो पा ली थी, पर रिश्तों पर भरोसा खो दिया था।आरव की दादी की आख़िरी इच्छा थी—“मेरी आँखों के सामने अपने पोते की शादी देखना चाहती हूँ।”आरव जानता था कि