Whisper in The Dark - 1

पुणे,महाराष्ट्र, इंडिया।।।।।।सनशाइन कैफे,,कैफे के अंदर बहुत सारे लोग मौजूद थे,,क्योंकि अभी दोपहर का वक्त हुआ था,,वहीं कैफे में कुछ लोग आपस में बात कर रहे थे,,वहीं कुछ स्टूडेंट्स अपने कॉलेज से ब्रेक लेकर अपने फ्रेंड्स के साथ आए थे,,वहीं इन्ही सब चल पहल के बीच एक लड़की कैफे के एक साइड कॉर्नर वाली टेबल पर बैठी हुई थी,उसने एक सिंपल सा टॉप ओर ब्ल्यू जींस पहन रखी थीं,,साथ ही उसने एक रेड कलर का स्कार्फ पहन रखा था,,वहीं उसके हाथ में एक पेन था ओर उसके सामने एक डायरी रखी हुई थी,,जिसके पेज पर लिखा था,,डेट 26 जुलाई 2025वहीं शायद