त्रिशा... - 25

जगमग जगमग लाईट और रंग बिरंगे फूलों से से इस समय पूरा मैरिज होम और त्रिशा का घर सजा हुई है। शादी की रस्मों को पूरा करने के लिए राजन का परिवार एक दिन पहले ही पूना से कानपुर आ गया था। सारी बरातियों के लिए मैरिज होम के कमरों में इंतजाम कर दिया गया था और  त्रिशा के पिता, मामा, और दोनों बड़े भाई सुबह से वही थे‌। शाम का समय आते आते मैरिज होम में भी चहल पहल बढ़ गई। सभी लोग शाम की तैयारी के लिए लगे पड़े थे। जहां एक ओर मैरिज होम में लड़के वालों ने