मम्मीमम्मी - मम्मी -मम्मी कहाँ हो आप ' अभिनव अवाज देता हुआ घर में आता है। बेटा मैं यहां स्टोर मे हूं। दीवाली की सफाई कर रही हूँ। अभिनव ये क्या है ? बक्शे मे क्या टटॉल रही हो। मम्मी ये बक्शा कुछ खास यादो से भरा हुआ है। देख बेटा ये साड़ी मेरी गोद भराई की है , जब तुम्हारे पापा से रिश्ता हुआ था। ये साड़ी तेरे नाना ने मुझे शादी पर पसन्द का कपड़ा दिलाया था। 'ये लहंगा इसे मैं देखती हूँ , तो लगता है। मैं दुल्हन बन गयी हूँ । जैसे - तेरे पापा और