जिंदगी की खुशी

क्या आप ने कभी सोचा है, कि कोई ऐसा भी होगा, जिसमें गुण तो बहुत हैं, पर वह किसी को बताता नहीं है। अपने गुण वह किसी को दिखलाता नहीं है। उसके साथ अन्याय होता है, पर वह उसे चुप करके सहता है, जिस वजह से उसे कभी कोई समझ नहीं पाता। वह जिंदगी के सारे दुखों को छोड़कर बस यही कहता है कि, "यह मानव जीवन हमें दूसरों की सहायता के लिए मिला है, ना कि व्यर्थ के क्रिया क्लापों के लिए"। कुछ ऐसी ही कहानी है, नलिनी की। नलिनी एक बहुत ही समझ दार लड़की थी। हालाँकि दिमाग