राजन के परिवार वालों की तरफ से तय किए चार माह के समय के अंदर ही त्रिशा के परिवार वालों ने उसकी शादी की तैयारी शुरु कर दी थी। शादी की तारीख निश्चित होने के बाद त्रिशा के परिवार के पास लगभग चार माह का समय था जिसमें उसके परिवार के सभी लोगों ने एक साथ मिलकर इंतजाम करने को कोशिश की। शादी के कामों में हाथ बटाने के लिए सुदेश ने अपने बाकी दोनों बेटों(चेतन और मान) को भी बुला लिया था। चेतन त्रिशा से उम्र में एक साल छोटा था और इस समय दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा