बड़े दिल वाला - भाग - 6

  • 249
  • 102

अभी तक आपने पढ़ा कि अनुराग ने पहली रात अनन्या की थकान का सम्मान करते हुए उसे नहीं जगाया और सुबह उसे प्यार से सुहाग का पूरा सामान उपहार में दिया। हीरे का मंगलसूत्र और चूड़ियाँ देखकर अनन्या भावुक हो गई, अनुराग के स्पर्श ने उसके दिल को गहराई से छू लिया। अब इसके आगे- अनुराग के स्पर्श को अपने शरीर पर महसूस करते हुए अनन्या सोचने लगी, ऊपर वाले तू यह कैसी अग्नि परीक्षा ले रहा है। अनुराग का दिया हुआ ये उपहार सुहाग की निशानी है और इस शृंगार को अपनाने के लिए उसका मन तैयार नहीं है।