त्रिशा... - 23

  • 141

"इतने कम समय में शादी????" कल्पना ने चिंतित होकर कल्पेश की ओर देखते हुए कहा। "वहीं तो कल्पना, इतने कम समय में इतना सारा इंतजाम करना है!!!!!"  कल्पेश ने चिंतित स्वर में सभी से कहा। कल्पेश की बात सुनकर सभी लोग कुछ चिंतित हो गए। शादी पक्की होने से सभी खुश तो थे पर कुछ घबरा भी रहे थे कि इतने कम समय में इतनी सारी तैयारी कैसे करेगे। लड़की की शादी है कोई कमी रह गई तो जीवन भर का ताना हो जाएगा हमारे लिए भी और बेटी के लिए भी। घर के सभी बड़े इसी  सोच में डूबे थे। "अरे क्यों