[5/1, 15:14] Vivek Kumar: शीर्षक: कलम की ताकत: लेखिका गीता कुमारी (एपिसोड 2)पिछले भाग में मैंने आपको बताया था कि कैसे 10वीं तक की पढ़ाई के बाद भी मेरे मन में लेखिका बनने का सपना जिंदा रहा। आज मैं आपको बताऊँगी कि कैसे मैंने अपने शब्दों को सजाना शुरू किया और कैसे एक साधारण सी दिखने वाली डायरी मेरी सबसे बड़ी ताकत बन गई।शब्दों से दोस्ती का नया सवेरालेखक बनने का सफर केवल सोचने से शुरू नहीं होता, बल्कि उसे जीने से शुरू होता है। मैंने तय किया कि मैं हर रोज कम से कम एक पन्ना लिखूँगी। शुरू-शुरू में