त्रिशा... - 22

  • 171
  • 72

रात को केक काट कर और सभी मेहमानों को खाना खिलाकर कल्पेश सिंह ने अपनी बेटी का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया। सभी लोगों के जाने के बाद रात में लगभग 12 बजे के आसपास सभी काम से फ्री हुए और फिर थकान के मारे ऐसे ही अपने अपने कमरों में जाकर सो गए। त्रिशा के जन्मदिन के एक हफ्ते बाद तक भी राजन के घरवालों की तरफ से कोई खबर ना आई थी जिससे सभी लोग कुछ चिंतित भी थे और खुद को समझा भी रहे थे कि ऐसे मामलों में जल्दबाजी नहीं की जाती है। एक दिन रोजाना कि