मौसम की करवट

  • 285
  • 1
  • 138

मौसम की करवट लेखक – विजय शर्मा एरी(लगभग 1500 शब्दों की कहानी)---सर्दियों की पहली हल्की-सी ठंड पड़ चुकी थी। सुबह की धूप में एक अजीब-सी नरमी थी, जैसे मौसम खुद किसी नए मोड़ से गुज़र रहा हो। गांव भटाला खुर्द के लोग हर साल की तरह खेतों में काम करने की तैयारी में थे, लेकिन इस बार हवा में कुछ और भी था—कुछ ऐसा जो बदलाव का संकेत दे रहा था।गांव की पगडंडी पर एक युवक तेज़ कदमों से चला आ रहा था—अमन। उसका चेहरा धूप में हल्का चमक रहा था, लेकिन आंखों में एक बेचैनी छिपी थी। तीन साल से