शून्य का शिखरः हिमालय का योगी

  • 342
  • 114

खोज की शुरुआतपेरिस की चकाचौंध और भीतर का अंधेरा :     पेरिस की शाम अपनी पूरी खूबसूरती पर थी। एफिल टॉवर सुनहरी रोशनी में नहाया हुआ था और उसके नीचे हजारों सैलानियों की भीड़ अपनी खुशी जाहिर कर रही थी। 35 वर्षीय आर्यन उस भीड़ से थोड़ा दूर, सीन नदी (River Seine) के किनारे एक बेंच पर बैठा था। उसके गले में दुनिया का सबसे महंगा कैमरा लटक रहा था और जेब में एक ऐसा पासपोर्ट था जिस पर दुनिया के आधे देशों के वीज़ा की मुहरें लगी थीं।उसके दोस्तों की नज़र में आर्यन की ज़िंदगी एक सपना थी। वह एक