नये साल में हर तरफ खुशियों की बाहर हो

  • 444
  • 1
  • 117

    आज आंग्ल नववर्ष का प्रथम दिवस है। कैलेंडर में पूरे एक साल की तारीख बदलना और नये वर्ष का आना स्वयं में महत्वपूर्ण तो है ही। हिंदू कैलेंडर और देश में प्रचलित अन्य भारतीय कैलैंडरों के अनुसार नव वर्ष की पहली तारीख अलग-अलग हो सकती है किंतु किसी भी कैलेंडर के महत्व को खारिज नहीं किया जा सकता है। अपने-अपने दृष्टिकोण से सभी पंचांगों और कैलेंडरों का महत्व है। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन से विक्रम संवत की शुरु‌आत होती है। वर्तमान में विक्रम संवत 2082 जारी है तो आज 01 जनवरी से ईसवी सन 2026 का प्रारंभ