──────────────────एक चाय वालालेखक : विजय शर्मा ‘एरी’आड़ा शहर की सबसे टेढ़ी सड़क का नाम है जवाहर मार्ग। सड़क टेढ़ी है, पर फुटपाथ सीधा। उसी फुटपाथ पर पिछले बारह साल से एक ठेला खड़ा होता है। ठेले का मालिक है इंदरजीत। उम्र चालीस। कद पाँच फुट आठ इंच। कंधे चौड़े, पर कमीज ढीली, जैसे कंधे अब भी पुरानी ज़िम्मेदारियों को ढो रहे हों।सुबह ठीक साढ़े चार बजे इंदरजीत का घर नंबर ४७१, गली नंबर सात, कच्ची बस्ती, खुलता है। पहले वह माँ के कमरे में झाँकता है। बूढ़ी माँ करवट बदलती है, खाँसती है, फिर सो जाती है। फिर कोमल के