[26]“दो दिन से हमने कुछ भी नहीं किया है। इस प्रकार बैठे रहने से तो कार्य आगे बढ़ेगा ही नहीं।” “अगले दो दिनों में DNA रिपोर्ट भी आ जाएगी। तब तक ...।”“इसी प्रकार प्रतीक्षा करते रहने का ही आशय है क्या, श्रीमान?”“कुछ कर भी तो नहीं सकते।” शैल ने कहा। “यदि आप अन्यथा न लें तो मैं एक प्रस्ताव रखूं?”“रखो, सारा जी। वैसे भी हमारे पास और कुछ काम तो है नहीं और न ही कोई दिशा सूझ रही है।”“पुलिस अन्वेषण का सिद्धांत है कि, तुम भी तो जानते ही हो, शैल।”“क्या?”“यही कि प्रत्येक अपराध का रहस्य स्वयं अपराध में ही छिपा