Phenomenal Pablo: मेरी यात्रा, मेरे सबक

कहते हैं हर कहानी की शुरुआत आसान नहीं होती। मेरी भी नहीं थी। मैं वह लड़का था जो सपनों में बहुत बड़ा सोचता था, पर marks sheet में एक subject ने मेरी नींद उड़ा दी – Maths। पहला बड़ा झटका वही था। Result आया तो Maths में Fail। दोस्तों ने मज़ाक बनाया, teachers ने कहा “ध्यान नहीं है पढ़ाई में”, और खुद से ही सवाल उठा – क्या मैं सच में कुछ कर पाऊंगा?पर भाई, आज पीछे मुड़कर देखता हूँ तो लगता है कि वही Failure turning point था। अगर वो दर्द नहीं होता, तो शायद ये जज़्बा भी नहीं