सरोगेसी का काला पक्षसरोगेसी क्या है? सरोगेसी वह मेडिकल क्रिया है जिसमें एक महिला गर्भधारण करती है और जन्म के बाद बच्चे को किसी और को सौंप देती है . आमतौर पर, वह ऐसे दंपत्ति या माता-पिता के लिए बच्चे को जन्म देती है जो स्वयं गर्भधारण नहीं कर सकते - इन्हें "इच्छुक माता-पिता" ( intended parents ) कहा जाता है . आसान शब्दों में इसे किराये की कोख भी कहा