बहुत पुराने समय के बाद की बात है एक घर में दो बच्चे रहते थे एक का नाम परी और दूसरे का नाम तोजो था दोनों रोज सुबह उठने ब्रश करते बाथरूम जाते हैं और तैयार होते हैं फिर स्कूल जाते हैं स्कूल से आते -खाते पीते थोड़ा खेलने कुत्ते उसके बाद अपना होमवर्क करते हैं और फिर ट्यूशन पढ़ते हैं और सो जाते हैं यही इनका दिनचर्या था समय बिता गया उनकी जिज्ञासा बढ़ती गई की क्या हमें ऐसे ही जीना है रोज हमें यही करना है इसमें कहां मजा है फिर उनका क्वेश्चन बढ़ाते गया और अपने प्रश्नों को लेकर