गुमनाम - एपिसोड 1

अनामिका और अविनाश दोनों उस पहाड़ी के किनारे टूटी हुई रेलिंग के पास खड़े डूबते हुए सूरज को देख रहे थे।आसमान में गुलाबी नारंगी आभा पीछे छोड़ता हुआ सूरज अपनी गति से नज़रों से ओझल हो रहा था। अनामिका चारों ओर के दृश्य में डूबी हुई थी और अविनाश, ठीक अनामिका के पीछे, बस एक कदम की दूरी पर खड़ा था। उसके मन में विचारों का बवंडर उठा हुआ था। वो जानता था कि जो वो करने जा रहा है वो ग़लत है! उसे यह नहीं करना चाहिए! लेकिन उसे यह करना ही था; उसने अपने मरते हुए पिता से