सुबह का वक़्त गर्ल्स हाॅस्टल के एक रुम में एक लड़की अटपटे ढंग से सोइ हुइ थी उसका आधा शरीर ब्लेंकेट के अंदर था और आधा बाहर उस लड़की के हाथ के नीचे एक बड़ा सा टेडीबीयर था जो सायद हाइट में उस लड़की से भी ज्यादा बड़ा होगा, दूध से भी गोरा रंग गोल चेहरा पतले गुलाबी होंठ लम्बी और घनी पलके तीखे नैन नक्श लम्बे और घुंघराले बाल जिसकी कुछ लटे उसके खुबसूरत को और भी बढ़ा रही थी तभी उसके रूम से अटैच बाथरूम का गेट खोल एक लड़की अपने बाल टाॅवेल से सुखाते हुए बाहर आती