इतना कह जिया क्यूटी को उठाकर बेड पर ले जाकर लेट जाती हैं। फिर क्यूटी को हग करके सो जाती है। कुछ देर बाद ही जिया गहरी नींद में चली जाती हैं।जिया के सोते ही क्यूटी अपने एक हाथ के सहारे पर अपना सर रख जिया को देखने लगता हैं। क्यूटी के दिमाग में इस वक्त क्या चल रहा था ये कोई भी नही जानता था।कुछ देर जिया को ऐसे ही निहारने के बाद क्यूटी आगे बढ़ जिया के माथे को चूम लेता है।और जिया को अपनी बाहों में भर वो भी सो जाता हैं। आधी रात को जिया की