"भाभी यह गोल्डन बार्डर वाली लाईट पिंक कलर की साड़ी अच्छी लग रही है। और यह ज्यादा हैवी भी नहीं है मैं संभाल भी लूंगी और ज्यादा सिंपल भी नहीं है जो मामी जी या मम्मी आपको कुछ बोले। " त्रिशा ने अपने सामने पड़ी चार साड़ियों में से एक उठाकर दिखाते हुऐ कहा। "हां यही ठीक लगेगी भाभी इसपर और तो और इसकी यह झुमकियां भी चल जाएगी इस साड़ी पर।" महक ने दांत दिखाकर हंसते त्रिशा के छेड़ते हुए कहा। उसकी बात सुनकर त्रिशा भी खुद को हंसने से रोक ना पाई और वह भी हंस पड़ी। उन दोनों को