इतना कह बॉडीगॉर्ड तुरंत चुप हो जाता हैं और वो भी एक चेयर खींच उस पर बैठ जाता हैं। जिया का खाना हो जानें के बाद जिया उस बॉडीगार्ड से पूछती हैं।जिया " बॉडीगॉर्ड भैया, मेरा रूम कोनसा हैबॉडीगार्ड" मेरा नाम विक्रम हैं तुम मुझे बॉडीगॉर्ड की जगह विक्रम बुला सकती हो।जिया " हां में सर हिला देती हैंराकेश काका" बहुरानी चलिए मैं आपको आपका रूम दिखा देता हूं।इतना कह राकेश काका आगे चलने लगते है और जिया को अपने पीछे आने को कहते हैं। जिया भी बिना कुछ बोले राकेश काका के पीछे पीछे चलने लगती हैं।राकेश काका डायनिंग