[23]“शैल जी, मृतदेह के विषय में कुछ ज्ञात हुआ क्या?”“क्या ज्ञात करना चाहती हो?”“यही कि वह व्यक्ति कौन थी? किस देश परदेश की थी? क्या आयु होगी? आदि।”“आयु का भी अनुमान नहीं लगा सका पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट।”“कैसा है यह पोस्ट मॉर्टम करनेवाले डॉक्टरों का दल?”“क्यों?”“मृत्यु का कारण, समय आदि नहीं बात सके यह तो मान लिया किन्तु आयु भी नहीं जान सके।”“इतना तो बता ही दिया है कि वह एक स्त्री थी।”“यह जानने के लिए पोस्ट मॉर्टम करना पड़ता है क्या?” “क्या आपको डॉक्टरों की कुशलता पर संदेह है?”“हाँ।”“स्मरण रहे कि यह भारतीय डॉक्टर्स हैं, बड़े कुशल हैं।”“तो आयु का ज्ञान