Archana story of MIDDLE class girl

अर्चना – एक क्युट दीखने वाली मोर्डन गर्ल ।अर्चना का नाम जितना सरल था, उसकी ज़िंदगी उतनी ही जटिल। वह उन लड़कियों में से थी जो शिकायत कम करती हैं और सहन ज़्यादा। जो रोती भी हैं तो अकेले, और गिरती भी हैं तो खुद ही उठती हैं। उसकी खामोशी को लोग उसकी कमजोरी समझते थे, लेकिन वही खामोशी उसकी सबसे बड़ी ताकत थी।अर्चना एक छोटे से कस्बे में रहती थी। उसके पिता रेलवे में मामूली नौकरी करते थे और माँ एक साधारण गृहिणी थीं। घर की आमदनी सीमित थी, लेकिन संस्कार और आत्मसम्मान भरपूर थे। माँ अक्सर कहा करती