मां... हमारे अस्तित्व की पहचान - 6

चिड़िया दोबारा आती है और आसु के करीब से पंख फड़फड़ाते हुए निकल जाती है और सामने डाल पर अपने बच्चों के साथ जाकर बैठ जाती है। चिड़िया के दोनों बच्चे भी आते है,पर वह इतनी लंबी दूरी तय नहीं कर पाते इसलिए वापस अपनी मां के पास जाकर बैठ जाते हैं।भावना बोली देखो-वह तो बस तुम्हारा धन्यवाद कर रही है।तुमने उसके बच्चों की रक्षा की है इसलिए तुम्हारा आभार व्यक्त कर रही है। और देखो दोनों बच्चे भी तुम्हारा धन्यवाद कर रहे हैं। तुम उनके भावो को समझने की कोशिश करो।सच में मां, क्या पशु -पक्षीयो में भी ऐसे भाव