कुछ लोग इस दुनिया में ऐसे होते हैंजो खुद को कभी सबसे आगे नहीं रखते,जिनकी ज़िंदगी की आवाज़ बहुत धीमी होती है,लेकिन जिनके कंधों परपूरे परिवार की दुनिया टिकी होती हैवो कुछ बहादुर भाई होते हैं उनकी सुबह अलार्म से नहीं ज़िम्मेदारी से शुरू होती है।जब बाकी लोग नींद से जूझ रहे होते हैं,तब वो अपने मन की थकान कोतकिये के नीचे दबाकरकाम के लिए निकल पड़ते हैंउनके चेहरे पर मुस्कान कम होती है,लेकिन आंखों में चिंता हमेशा रहती है।क्योंकि उनके लिएआज से ज़्यादा कल मायने रखता है उन्हें भी सपने आए थे। बहुत सारे।किसी ने कभी पूछा नहींकि वो