पवित्र बहु - 2

⭐ ▲ चित्रा की पहली शादी — दर्द, अपमान और टूटनचित्रा की शादी को दो महीने भी नहीं हुए थे।पर ससुराल वालों का असली चेहरा उसी दिन दिखाई दे गया।पति मानवीर एक ऐसा आदमी थाजो अपना घर बसाने की जगहबाहर औरतों में दिल लगाता था।वह दिन-रातकिसी न किसी रखैल के साथ रहता—और दोष किस पर डालता?चित्रा पर।गंदी बातें, गंदे इल्ज़ाम,और हर रोज़ नए ताने…फिर भी चित्रा चुप रही—“शायद मेरा पति सुधर जाए।”“शायद मेरा घर बच जाए।”1 महीने, 6 महीने,पूरा 1 साल…चित्रा ने अपनी शादी को खींच लिया, सिर्फ एक उम्मीद पर।लेकिन एक दिन—उम्मीद की मौत हो गई।---⭐ ▲ वह दिन