कोचिंग क्लर्क की ट्रैनिंग मे हम कुल 15 लोग थे।इनमें से हम 9 लड़के अनुकम्पा के आधार पर आए थे जो अलग अलग मंडल से थे।और 6 प्रमोटी थे जो क्लास4 से पदोन्नत होकर ट्रेनिंग में आये थे।इन 6 मे निरोति लाल चौबे कोटा मंडल के आगरा फोर्ट से आये थे।मेरे से उम्र में काफी बड़े थे लेकिन1मेरी उनसे दोस्ती हो गयी।ट्रेनिंग के दौरान हम लोग नाथद्वारा व हल्दीघाटी घूमने गए।उदयपुर में भी सहेली की बॉडी व अन्य जगह देखी।ट्रेनिंग के दौरान अजमेर से सिन्हा साहब जिनका जिक्र ऊपर कर चुका हूँ,उदयपुर गए तब ट्रेनिंग स्कूल के प्रिंसिपल SRTS को