Next Ep,,,, Suga उसके करीब गया तो काजल पीछे हट गई। Suga को बिलकुल अच्छा नहीं लगा साथ ही बाकी बॉयज को भी तभी Rm काजल के सर को प्यार से सहलाते हुएबोला "Don't vary हममे से कोई तुमसे नाराज नहीं है काजल"Suga बेपरवाही दिखाते हुए "और हम तुम्हे पसंद नहीं करते ऐसी भी कोई बात नही" काजल बड़ी बड़ी आंखे कर टीम टीमाते हुए "तो फिर वहा से ऐसे गए क्यू,,,?" Jhope गुस्से से बोला "क्योंकि सब तुम्हारी इंसल्ट कर रहे थे " Jin गुस्से में मुठ्ठी भींच बोला "हा हमारे नाम से तुम्हारी इतनी इंसल्ट कर रहे थे वो भी हमारे सामने