इश्क की लाइब्रेरी। - सीज़न 2 - 1

  • 75

ओम नमः शिवाय इतना ही कहानी नया सफर। दो आग का टकराव: एक जुनून भरी दास्तान "हमने हमेशा सुना है कि आग और पानी में तकरार होती है… पर इस बार कहानी कुछ अलग है।क्योंकि इस बार… आग से टकराई है आग।" यह कहानी है इंद्रजीत खन्ना और माया की। दो ऐसे लोगों की जिनके अंदर जुनून है, ज़िद है, और अपने-अपने उसूलों के लिए लड़ जाने का पागलपन भी। इंद्रजीत खन्ना: हुकूमत का जुनूनएक नाम, जो हर बिज़नेस मीटिंग में खौफ के साथ लिया जाता है। पावर उसका खेल है, कंट्रोल उसका जुनून। वो वो इंसान है जो किसी