दो नाम, एक रिश्ता

उत्तर प्रदेश के Pratapgarh जिले में बसे छोटे और शांत गाँव Kusumi की एक अलग ही पहचान थी।गाँव के बीच में खड़ी पुरानी Masjid Jama सिर्फ़ इबादत की जगह नहीं थी वह गाँव का दिल थी।यहीं बच्चे खेलते, बुज़ुर्ग बातें करते, और शाम को चाय की दुकान पर हर तरह की चर्चा होती।इसी गाँव में रहते थे दो दोस्त —Ibrar और Vijay Raaj।गाँव वाले कहते थे —“अगर दोस्ती देखनी है तो Ibrar और Vijay को देख लो।Ibrar शांत, समझदार और मेहनती था।Vijay Raaj तेज़, खुशमिज़ाज और दिल खोलकर हँसने वाला।दोनों की दोस्ती बचपन से थी।स्कूल जाते हुए रास्ते में इमली का