================= स्नेहिल नमस्कार मित्रों ! हल्की -हल्की गुलाबी सर्दी का मौसम है फिर भी कुछ इलाकों में गर्मी का एहसास है। अजीब ही है मौसम की कारस्तानी,जैसे ऋतुओं ने भी कुछ मन में ठानी । मैं अहमदाबाद की बात कर रही हूँ जहाँ कभी बहुत ठंड नहीं पड़ती लेकिन जब हवाएं चलती हैं तो सीधे तीर सी चुभती हैं । ठंडे प्रदेशों में या दिल्ली की तरफ़ सर्दी पड़ती है तो काफ़ी पड़ती है लेकिन हम जैसे लोगों से कोई कहे कि सर्दी के मौसम में गुजरात से दिल्ली या उत्तर-प्रदेश की ओर आ जाओ