घर का मुखिया कौन ? एक परिवार के स्तंभ की आध्यात्मिक परिभाषा

  • 159

घर एक पेड़ की तरह होता है। जिसकी जड़ें प्रेम में होती हैं और जिसकी शाखाएँ त्याग, धैर्य और समझदारी से फैलती हैं। हम अक्सर सोचते हैं कि घर का मुखिया वही है जो कमाता है या जिसका अधिकार अधिक है। परंतु सत्य यह है कि मुखिया पद नहीं- एक भावना है। इस अध्याय में इसी गहराई को समझने का प्रयास है कि घर का नेतृत्व करने वाला व्यक्ति वही नहीं जो सामने दिखता है - बल्कि वह है जो भीतर से घर को जोड़ता है, संकट में सबको संभालता है, और प्रेम को बचाए रखता है। इन्हीं विचारों के