ऊटक नाटक सोमा हाथ बांध कर फिर हमारे सामने खड़ी थी, “सर जी, मेम साहब जी, बिट्टो शादी करना चाहती है…..” “रुपया चाहिए?” मेरे पति मुस्कराए। हालांकि चौंकने के साथ-साथ मैं थोड़ी सिटपिटाई भी। हमारी तीनों बेटियों में से किसी ने भी अभी विवाह की उतावली नहीं दिखाई है और हमें भी कोई जल्दी नहीं है। “नहीं,सर जी। हमें रिश्तेदारी चाहिए।