अमेरिकी स्वप्न और भारत के विस्मृत माता-पिता 1980 और 90 के दशक में, जब भारत की आर्थिक स्थित आज की तुलना में बुरी थी . देश अनेक चुनौतियों और धीमी विकास दर से जूझ रहा था . उस समय मध्यमवर्गीय परिवारों के मन में एक नई आकांक्षा जागृत हुई —अमेरिका का सपना , द अमेरिकन ड्रीम . एक सपना जो अवसर न सिर्फ युवा बल्कि उनके माता पिता भी देख रहे थे . किसी तरह संयुक्त