प्रजापति दक्ष को मिला जीवनदान, पर माता सती को नहीं — इसके पीछे क्या था ब्रह्म रहस्य?

(18)
  • 813
  • 168

नमस्कार दोस्तों!आपने वह प्रसिद्ध कथा ज़रूर सुनी होगी…जब माता सती ने अपने पिता प्रजापति दक्ष द्वारा आयोजित महायज्ञ में, अपमान सहन न कर पाने पर, स्वयं को अग्नि में समर्पित कर दिया था।सती के आत्मदाह से क्रोधित महादेव ने अपना स्वरूप बदलकर वीरभद्र का रूप धारण किया और क्रोध में दक्ष का शीर्ष धड़ से अलग कर दिया।लेकिन फिर वही महादेव ने क्रोध शांत होने पर दक्ष को हिरण का सिर लगाकर पुनः जीवन प्रदान किया।परंतु क्या आप जानते हैं…प्रजापति दक्ष को जीवित करने वाले महादेव ने अपनी प्रिय पत्नी सती को क्यों जीवन दान नहीं दिया?क्या कारण था कि