पौराणिक सत्य

  • 354
  • 99

पौराणिक सत्य एक हिंदी कहानीलेखक: विजय शर्मा एरी(शब्द गणना: लगभग १५००)प्रथम अध्याय: गाँव का रहस्यहिमालय की गोद में बसा था छोटा-सा गाँव 'कैलाशपुर'। चारों तरफ़ बर्फ़ीली चोटियाँ, बीच में एक प्राचीन शिव मंदिर। गाँव वाले कहते थे कि यहाँ की मिट्टी में भी शिव का आशीर्वाद है। पर एक बात थी जो हर घर में फुसफुसाई जाती—मंदिर के पीछे वाली गुफा। कोई उसमें जाता तो लौटकर नहीं आता।गाँव का सबसे जिज्ञासु लड़का था अर्जुन। उम्र बीस साल। पिता पंडित रामेश्वर शर्मा गाँव के मुख्य पुजारी थे। माँ सरस्वती देवी घर संभालतीं। अर्जुन को बचपन से ही पुरानी कथाएँ सुनने का शौक़