नौकरी यह कहानी एक बदनसीब महिला की है जो अपने पति की मौत के बाद जीवन में संघर्ष करती है …. “ जरा ऑफिस में जा कर पूछो न कि पेमेंट आया कि नहीं ? तीन महीने से वेतन नहीं मिला है . किसी तरह उधार पर काम चल रहा है पर अब तो दुकानदार ने भी और उधार देने से मना कर दिया है . बच्चों के लिए एक बूंद दूध भी नहीं है . “ रीता ने अपने पति से कहा “ मैं क्या करूं , समझ में नहीं आ रहा है . पेमेंट शीट बन