बड़े दिल वाला - भाग - 3

अभी तक आपने पढ़ा कि अनुराग और अनन्या का विवाह मंत्रों और सात फेरों के साथ संपन्न हुआ, विदाई पर अनन्या अपने माता-पिता से लिपटकर रोती रही। अनुराग ने उसे सांत्वना दी, लेकिन कार में बैठते ही अनन्या ने भीड़ में अपने प्रेमी वीर को देखकर घबराहट से अपना सिर हटा लिया। आगे क्या हुआ अब पढ़िए: - वीर को इस तरह बारातियों के बीच खड़ा देखकर अनन्या घबरा रही थी, उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। तभी उसने देखा वीर ने अपनी आंखों पर काला चश्मा चढ़ा लिया और सर पर लगी टोपी को काफ़ी